13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस विचारधारा के तहत संगठन को बनायेंगे मजबूत : ममता देवी

संगठन को बनायेंगे मजबूत : ममता देवी

:::ममता देवी को जिलाध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह, बधाई का लगा तांता रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की नयी जिला अध्यक्ष रामगढ़ की विधायक ममता देवी को बनाया गया है. विधायक ममता देवी की जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है. ममता देवी को मिली इस नयी जवाबदेही पर प्रभात खबर ने उनसे बातचीत की. जिलाध्यक्ष बनने पर विधायक ममता देवी ने सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस प्रभारी झारखंड के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विधायक के साथ संगठन के नेतृत्व की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी व विश्वास व्यक्त किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. हमारे नेता राहुल गांधी की सोच को धरातल पर उतार कर एक-एक कार्यकर्ता और आम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा. ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलती है. संगठन की मजबूती के लिए पार्टी के सभी स्थानीय नेताओं को सम्मान देकर जोड़ा जायेगा. अनुभव व युवा शक्ति को साथ लेकर मजबूत टीम बनायी जायेगी. रामगढ़ जिले की एक-एक पंचायत और टोला तक संगठन को सक्रिय बनाया जायेगा. झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. विधायक के रूप में आम लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जुड़ाव पहले से है. दोनों जवाबदेही मिलने से आम लोगों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. इससे संगठन को मजबूत बनाने में काफी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel