:::: :::बलकुदरा में सोहराय जतरा मेला का किया गया आयोजन भुरकुंडा. लक्ष्मी पूजा के मौके पर बलकुदरा में सोहराय जतरा मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के रामगढ़ जिला प्रमुख विनोद किस्कू ने किया. मेला में कलाकारों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मेला में आसपास के दर्जनों गांव के लोग जुटे थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री किस्कू ने कहा कि सोहराय जतरा मेला झारखंडी संस्कृति की पहचान है. यह मेला क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाने व उन्हें आपस में जोड़ने का काम करता है. भविष्य में भी हमें ऐसे आयोजनों का प्रयास करते रहना चाहिए. मौके पर बतौर अतिथि योगेंद्र यादव, जेएलकेएम के विजय साहू, रितिक चौधरी, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, पूर्व जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया विजय मुंडा, पंसस राजू मुंडा, राजेंद्र महतो, उदय मालाकार, आजाद अंसारी, किशोर कुमार महतो, संजय यादव, अजय यादव, रामप्रसाद यादव उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष झन्नु मुंडा, सचिव नंदकिशोर मुंडा, सह सचिव रवि मुंडा, कोषाध्यक्ष सुनील मुंडा, संरक्षक अवधेश मुंडा, रवि महली, सुशील उरांव, रामजन्म यादव, गणेश मुंडा, मनोज यादव, प्रकाश मुंडा, रमेश मुंडा, रोशन मुंडा, रॉकी मुंडा, सतीश मुंडा, दीपक महली, संजीत मुंडा, सुशील मुंडा, विशाल मुंडा, रूपेश मुंडा, अशोक यादव, आनंद मुंडा, सोनू मुंडा, रितिक मुंडा, अभिजीत मुंडा, इंद्रजीत मुंडा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

