भुरकुंडा. भुरकुंडा पंचायत के दो नंबर चीफ हाउस मैदान में सोहराय डायर जतरा मेला का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, समाजसेवी रितिका भोक्ता, पंसस दीपक भुइयां, समाजसेवी किशुन नायक ने किया. आयोजन समिति ने अतिथियों काे सम्मानित किया. पाहन देवलाल मुंडा व संतु मुंडा ने परंपरागत तरीके से पूजा कर झंडागड़ी की. पूजा कर जल, जंगल, जमीन व पशुओं के संरक्षण का संकल्प लिया गया. इसके बाद मांदर की थाप पर प्रकृति के उपासकों ने परंपरागत नृत्य किया. मौके पर ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि सोहराय पर्व झारखंड की समृद्ध संस्कृति का दर्पण है. आयोजन समिति ने बताया कि यहां पहली बार सोहराय डायर जतरा मेला का आयोजन हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में संतोष उरांव, उत्तम मिंज, रोहित मुंडा, रमेश गंझू, संतु मुंडा, मिथिलेश टुडू, संजय लिंडा, उमेश वर्मा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

