कुजू. सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुजू में शुक्रवार को उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, रांची ने कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया. उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी को हाल ही में एनएएसी से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है. विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को उनकी रुचि, क्षमता और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर सही कैरियर चुनने के महत्व के बारे में बताया. सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने विज्ञान, कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और कानून जैसे विविध क्षेत्रों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और कैरियर विकल्पों पर प्रकाश डाला. विद्यालय के निदेशक नरसिंह कुमार ने उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी की इस पहल की सराहना की. कहा कि इस तरह के सत्र से छात्रों को उचित निर्णय लेने में मदद होती है. प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने कहा कि इस काउंसेलिंग सत्र से छात्रों को यह समझने में मदद मिली कि वे अपनी स्कूली शिक्षा के बाद कौन-से कदम उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

