32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

जमीन विवाद में दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

प्रतिनिधि, गोला गोला थाना क्षेत्र के तोयर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट हुई. इसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उधर, पोस्टमार्टम के बाद सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने गोला थाना पहुंच कर एक और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि 27 फरवरी को कदीर अंसारी के साथ उसके चचेरे भाई मो मासूम अंसारी, इस्लाम अंसारी, साजदा खातून एवं तमन्ना परवीन ने मारपीट की थी. इसमें कदीर घायल हो गया था. उसका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया. यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान 27 फरवरी की देर रात कदीर अंसारी की मौत हो गयी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने एक युवती को छोड़ दिया. उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया. पुलिस ने युवती पर भी कार्रवाई करने की बात कही, तब ग्रामीण शव को घर ले गये. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं पिता सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है. कदीर अंसारी बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक की पुत्री तरन्नुम प्रवीण ने पिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. इधर, ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. क्या है मामला : ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 26 फरवरी को गांव में पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिकंदर शर्मा सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक हुई थी. इसमें जमीन विवाद का निपटारा कर लिया गया था. कुछ असहमति के निपटारे के लिए 27 फरवरी सुबह 10 बजे थाना में बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन थाना में बैठक से पूर्व ही सुबह में कदीर अंसारी पर हमला कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा : थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसमें मासूम अंसारी (पिता इस्लाम अंसारी), इस्लाम अंसारी (पिता रूसु मियां) एवं साजदा खातून (पति इस्लाम अंसारी) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें