11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल.. गीत पर झूमे बच्चे

डीएवी बरकाकाना में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी महोत्सव में नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी छात्र-छात्रायें श्रीकृष्ण व राधा के रूप धारण किये हुए थे. छात्रा अनन्या द्वारा नंद के आंनद भयो जय हो नंदलाल की गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का जीवंत नाटक प्रस्तुत किया गया. छात्रा सृष्टि, आरुषि, प्रांजल व स्वरात्मिका ने अपने आकर्षक नृत्यों से सभी का मन मोह लिया. कक्षा एक के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण के बाल लीला में माखन चोरी के प्रसंग को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के दौरान दही-हांडी का भी आयोजन किया गया. जिसमें जय श्री कृष्ण, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गाेविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव आदि के जयकारे लगाये गये. विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को भी निखारते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel