गिद्दी. 100 एमटी का कांटाघर खराब रहने से रोड किनारे स्थित रैलीगढ़ा का 60 एमटी कांटाघर के पास सुबह-शाम लोकल सेल व पावर प्लांट के वाहनों से सड़क पर जाम लग रहा है. इससे लोग परेशान हैं. जानकारी मिली है कि 100 एमटी का कांटाघर पिछले जुलाई माह से खराब है. यह कांटा घर सड़क से कुछ दूरी पर है. इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण रोड किनारे स्थित कांटाघर के पास लोकल सेल व पावर प्लांट की गाड़ियां सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी रहती है. जाम के कारण आम लोग, स्कूल के बच्चे व ऑफिस जाने वाले और मरीजों को रोजाना काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है. लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जाम की समस्या अविलंब दूर नहीं होगी, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

