प्रतिनिधि, रजरप्पा रजरप्पा प्रोजेक्ट के ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को वॉलेंटियर्स एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने झारखंड में बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वॉलेंटियर्सों और बीएलओ के साथ संवाद किया और उनके अनुभव एवं सुझाव को सुना. उन्होंने चुनाव कार्य में लगे वॉलेंटियर्स के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए चुनाव में बूथ मैनेजमेंट में वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि 14 से 18 वर्ष उम्र के आज के वॉलेंटियर्स कल मतदाता और इसके बाद देश के नायक बनेंगे. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र है. यहां 10.50 लाख बूथ है. जिसमें 100 करोड़ से अधिक मतदाता है. अगर दुनिया के दस बड़े देशों को जोड़ दिया जाये, इसके बावजूद भारत से छोटा पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग दुनिया का सबसे बड़ा संस्था है. जहां एक साथ एक करोड़ से अधिक लोग एक जैसा काम करते है. उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्र सेवा के लिए पहली सीढ़ी है. 18 साल पूरा करने वाले सभी नागरिकों को भारत का निर्वाचक जरूर बनना चाहिए और मतदान करना चाहिए. चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकसभा व विधानसभा का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और मतदान प्रतिशत भी बढ़ा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, रामगढ़ एसपी अजय कुमार सहित कई अधिकारी व बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स शामिल थे. उधर, स्वागत संबोधन करते हुए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वॉलेंटियर्स से कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त आज हम सबों के बीच उपस्थित है एवं आप सभी के अनुभवों को साझा कर रहें है. आप सभी के मन में जो प्रश्न है, उसे बे-झिझक पूछे. कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया. इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के यहां पहुंचने पर झारखंड के पारंपरिक नृत्य व गीत के साथ स्वागत किया गया.
मुख्य चुनाव आयुक्त से बात कर उत्साहित थे बच्चे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रा रागिनी कुमारी, देव प्रिया सिंह, प्रिया अग्रवाल, दीपिका कुमारी अग्रवाल, कृष्णा कुमार मिश्रा, विकास बेदिया, शकील अख्तर, ध्रुव आदि छात्र-छात्राओं ने चुनाव के दौरान किये गये कार्यों का अनुभव साझा किया. वॉलेंटियर्सों ने बताया कि हमलोग बिना खर्च के बूथों को आकर्षक रूप से सजाये. साथ ही मतदान करने पहुंचे गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों एवं गोद में बच्चे लिए महिलाओं का सहायता किया. एक मिनट में दो वोटिंग कराने के लिए दो महिलाओं के बाद एक पुरुष मतदाता को बूथों के अंदर भेज रहे थे. इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आप सबों पर पूरे देश को गर्व है. लोगों को अनुशासन में रखकर कतार में भेजना बड़ी बात है. आपलोगों ने निर्वाचक को मतदाता में बदलने का कार्य किया. बीएलओ सुनीता देवी ने कहा कि हमलोग काफी समय पहले ही मतदाता सूची में त्रुटियां में सुधार कर लिए थे. सुबह पांच बजे से ही केंद्र में पहुंच कर अपने कार्य में लग गये थे. इस पर श्री कुमार ने कहा कि बीएलओ चुनाव आयोग का चेहरा है. बीएलओ चुनाव आयोग के नींव होते है.
चुनाव का सशक्त माध्यम बना वॉलेंटियर्स : उपायुक्त
रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि रामगढ़ में पिछले बार से इस बार पांच फीसदी वोटिंग अधिक हुआ. चुनाव को लेकर पूरे साल भर बीएलओ कार्य करते रहते है, इनका कार्य सराहनीय है. खास कर वॉलेंटियर्स चुनाव का सशक्त माध्यम बना. चुनाव के दौरान कहीं भी कोई घटना और अशांति नहीं फैला और ना ही कोई शिकायतें मिली. कई बार तो पीठासीन अधिकारियों से पहले वॉलेंटियर्स के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सूचना मिली. एसडीओ अनुराग तिवारी ने कहा कि वॉलेंटियर्सों की प्रतिनियुक्ति बहुत बड़ी जिम्मेवारी थी, लेकिन सामूहिक और सफल प्रयास से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा. मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने कहा कि एनएसएस और स्कूल के विद्यार्थियों को वॉलेंटियर्स के रूप में चुना गया. इन्हें बूथों का सजावट, मतदाताओं को कतार में लगाना, गर्भवती और गोद में बच्चे लिए महिलाओं को प्राथमिकता के साथ पहले बूथों में भेजना आदि चीजों की बारीकी से ट्रेनिंग दी गयी थी. चुनाव संपन्न के बाद इन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है