32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पुलिस ने अवैध बालू लदा 3 हाइवा और 8 टर्बो को किया जब्त, बालू माफिया में हड़कंप

गोला थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने अवैध बालू लदा 11 वाहनों को जब्त किया है, जिसमें 3 हाइवा व 8 टर्बो वाहन शामिल है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गयी. अवैध बालू लदा वाहनों के जब्त करने से बालू माफिया में हड़कंप मच गयी है.

गोला (रामगढ़) : गोला थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने अवैध बालू लदा 11 वाहनों को जब्त किया है, जिसमें 3 हाइवा व 8 टर्बो वाहन शामिल है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गयी. अवैध बालू लदा वाहनों के जब्त करने से बालू माफिया में हड़कंप मच गयी है. पढ़ें सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार की रिपोर्ट.

रांची जिला के सोनाहातू थाना क्षेत्र स्थित कांची और राढू नदी से बालू का उठाव लगातार जारी है. पुलिस को मंगलवार रात्रि को जानकारी मिली की कांची और राढू नदी से अवैध बालू का उठा कर कई वाहन रामगढ़ की ओर जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में रामगढ़ पुलिन से गोला- मुरी मार्ग के डभातू के समीप छापामारी कर सभी वाहनों को पकड़ा. इस दौरान कुछ चालकों को भी हिरासत में लिया गया है. श्री सोय ने बताया कि सभी वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: पोना पर्वत धाम स्थित जगन्नाथ मंदिर को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, पांच हिरासत में

बताते चले कि बालू का उठाव पिछले तीन दिनों से बंद था. इसके बावजूद अवैध तरीके से बालू को लोड कर लाया जा रहा था. जब्त किये गये वाहनों के मालिक क्षेत्र के नेता, जनप्रतिनिधि व नामी-गिरामी लोग बताये जाते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.

Also Read: कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने बदल दी झारखंड के एक स्कूल की सूरत

बिना चालान का बालू उठाव नहीं करना था

गोला हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला दांगी ने कहा कि वाहन मालिकों को बिना चालान के बालू उठाव नहीं कराने की अपील की गयी थी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने इसकी अनदेखी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें