गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी परियोजना में होलपैक की चपेट में आने से ओवरमैन की हुई मौत को लेकर डायरेक्टर माइंस सेफ्टी व डीडीएमएस ने गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से कई जानकारी ली. कोल इंडिया के जीएम सेफ्टी व सीसीएल मुख्यालय के जीएम सेफ्टी भी घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं. गिद्दी के मजदूरों व अधिकारियों से घटना के संबंध में पूछताछ हो चुकी है. माइंस सेफ्टी के डायरेक्टर अजीत कुमार व डीडीएमएस ए मोहम्मद ने गिद्दी में घटनास्थल का मुआयना किया. जिस होलपैक से दुर्घटना हुई है, उसकी जानकारी ली. डायरेक्टर माइंस सेफ्टी ने अधिकारियों को घटनास्थल से होलपैक हटाने का निर्देश दिया है. डायरेक्टर माइंस सेफ्टी व डीडीएमएस डंपर ऑपरेटर बंधन मांझी से घटना के संबंध में जानकारी ली. डायरेक्टर माइंस सेफ्टी गिद्दी परियोजना के अधिकारियों से कई कागजात की मांग की है. मालूम हो कि ड्यूटी के दौरान 11 मई की देर रात ओवरमैन जयकुंवर यादव की मौत हो गयी थी. जिस ढंग से उनकी मौत हुई है, उस पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. जानकार मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी से यह दुर्घटना हुई है. डीएमएस सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, एसके झा, मैनेजर सतीश श्रीवास्तव, आशुतोष रंजन, एसके सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है