चितरपुर. डीएवी रजरप्पा में शनिवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उनकी आयु एवं क्षमता के अनुरूप कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के विद्यार्थियों के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने सुंदर, स्वच्छ और आकर्षक लेखन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कृतियों गोदान, कफन, निर्मला, ईदगाह और गबन पर आधारित पुस्तक समीक्षा में भाग लेकर उनकी यथार्थवादी सोच, सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन मो खालिद सरफराज एवं रीमा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

