घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो के भेलगढ़ा में गुरुद्वारा साहिब का निर्माण किया जायेगा. करीब दो हजार वर्ग फीट में बनने वाले इस तीन मंजिला गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा के अलावा लंगर हॉल, किचेन, विश्राम गृह व गुरुद्वारा के बाबा जी के रहने का आवास भी होगा. भेलगढ़ा में ही शहीद बाबा दीप सिंह की स्मृति में सुंदर उद्यान का भी निर्माण किया जायेगा. इसका भूमि पूजन समारोह श्रद्धा और सामुदायिक एकता के साथ संपन्न हुआ. समारोह की शुरुआत गुरुमति परंपरा के अनुसार अरदास, कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुई. पूज्य ग्रंथी साहिब ने भूमि पूजन कर क्षेत्र की शांति, समृद्धि एवं सामाजिक सद्भाव की कामना की. लोगों ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब और शहीद बाबा दीप सिंह पार्क का निर्माण आस्था, एकता और सामाजिक समर्पण को और मजबूती देगा. मौके पर इंद्रजीत सिंह कालरा, टाटा स्टील के सीइपी चीफ राजेश कुमार, रोहित प्रसाद, तरुण कुमार, शिवशंकर, दीपक श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, मोहन महतो, योगेंद्र सिंह, ललन यादव, गिरधारी महतो, अशोक यादव, रणधीर सिंह, बलबिंद्र सिंह, अमरजीत सिंह उपस्थित थे. यह कार्यक्रम टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के सहयोग से आयोजित किया गया. गौरतलब हो कि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खदान विस्तारीकरण के जद में आने के बाद अमर नगर स्थित गुरुद्वारा को स्थानांतरित कर टाटा स्टील प्रबंधन ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की सहमति से भेलगढ़ा में गुरुद्वारा बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

