दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सिकनी एवं चितरपुर के बीच स्थित कोचीनाला में हो रहे पुल निर्माण कार्य का विधायक ममता देवी ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी. पुल निर्माण कार्य में स्लैब की मोटाई मात्र चार ईंच पायी गयी. मानक अधिक होना चाहिए था. छड़ की दूरी 14 ईंच पायी गयी, जो तकीनीकी मानकों के अनुरूप नहीं है. रेफरॉज गार्डवाल तीन मीटर के जगह एक मीटर पाया गया. पीसीसी ढलाई मात्र चार ईंच की पायी गयी. कास्टिंग के समय क्यूब टेस्ट के लिए नमूने नहीं लिये गये. पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग पाया गया. विधायक ने कार्यस्थल में मौजूद जेइ को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. किसी भी हाल में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. विधायक ने मामले की जांच राज्य स्तरीय विभागीय टीम से कराने की बात कही. मौके पर सुधीर मंगलेश, जेइ महफुज अंसारी, अमित महतो, तनवीर अंसारी, महताब राही, उत्तम कुमार, युगल किशोर महतो, रामप्रसाद महतो, गौरीशंकर महतो, सागीर अंसारी, तस्लीम अंसारी, मोजाहिद अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है