12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल ने स्कूल से हटाया सामान, ग्रामीणों ने किया विरोध

सीसीएल ने स्कूल से हटाया सामान, ग्रामीणों ने किया विरोध

उरीमारी. सीसीएल प्रबंधन ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोटंगा से कंप्यूटर, बेंच-डेस्क, कुर्सी-टेबल, आलमीरा को हटा लिया है. सामान हटाने के बाद शुक्रवार से बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं. शिक्षक व प्राचार्य खड़े होकर पढ़ा रहे हैं. बच्चों का दस्तावेज जमीन पर रखा हुआ है. यह सामान सीसीएल द्वारा पूर्व में स्कूल को मिला था. स्कूल में करीब 250 बच्चे नामांकित हैं. प्रबंधन का कहना है कि इस जगह पर कोलियरी का ओबी डंप किया जा रहा है. इसलिए यह सुरक्षित नहीं है. शनिवार को मामले की जानकारी होने पर झामुमो नेता संजय करमाली के नेतृत्व में पहुंच कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि यह विस्थापित गांव है. 2021 में प्रबंधन ने वार्ता में आश्वासन दिया था कि इस स्कूल समेत दो आंगनबाड़ी केंद्र व एक पंचायत भवन को स्थानांतरित करते हुए पुनर्वास स्थल पारगढ़ा में शिफ्ट कर दिया जायेगा. स्थल का चयन भी कर लिया गया था, लेकिन चार साल बाद भी आज तक एक ईंट नहीं जुड़ी है. ऊपर से प्रबंधन ने स्कूल का सामान हटा कर बच्चों के साथ अन्याय किया है. संजय करमाली ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन पुरानी स्थिति बहाल करे. जब नया स्कूल बन जायेगा, तब उसे शिफ्ट करें. ऐसा नहीं होने पर कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा. मुखिया चरका करमाली ने कहा कि प्रबंधन के इस कदम की जानकारी नहीं थी. पूरे मामले पर प्रबंधन से बात कर सभी सामान वापस लाया जायेगा. विरोध -प्रदर्शन में जीतन मुंडा, प्रेमलाल, गिरधारी प्रजापति, अकल मुंडा, कामेश्वर मुंडा, दिनेश मुंडा, सूरज मुंडा, सुनील प्रजापति, मुकुल प्रजापति, लालधारी मुंडा, कंचन प्रजापति, सनोज मुंडा, दिलीप कुमार, रमेश मुंडा, विजय गंझू, अंजु देवी, मालो देवी, पूनम देवी, शांति देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel