भदानीनगर. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को लपंगा में हुई. बैठक में सेविका अंजलि गाड़ी हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी. अंजलि के परिजन को 10 लाख रुपये, परिजन को सरकारी नौकरी देने, उनके बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था करने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग की गयी. निर्णय हुआ कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र स्थानीय बीडीओ को सौंपा जायेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीदा खातून, प्रदेश संयोजक प्रेमनाथ विश्वकर्मा, प्रदेश प्रभारी इम्तियाज अहमद, सहजनाथ बेदिया, राजेंद्र बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

