हाल नगर परिषद के वार्ड 31 का रामगढ़. नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के वार्ड 31 में लगभग 3200 मतदाता हैं. इस वार्ड को गोसा, चेटर, कांकेबार के एक भाग को और बरधरवा को मिला कर बनाया गया है. वार्ड में महतो, आदिवासी व मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. वार्ड में रहने वाले 90 से 95 प्रतिशत लोगों की जीविका खेती पर आधारित है. सिंचाई की सुविधा की कमी है. यहां के लोग सिंचाई के लिए कुआं पर निर्भर हैं. कुआं भी मार्च माह के अंत तक सूख जाता है. गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. वार्ड में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय है. इसमें पांचवीं तक की पढ़ाई के लिए एक पारा शिक्षक है. नालियां का अभाव है. सड़कों पर पानी बहते रहता है. नगर परिषद की मदद से जलमीनार बनायी गयी है, लेकिन जलमीनार में पानी नहीं आता हैं. कई स्थानों पर जलमीनार क्षतिग्रस्त है. क्या कहते हैं वार्ड के लोग : गोसा निवासी भोला राम महतो ने कहा कि सरकारी कागज में तो शहरीकरण हो गया है, लेकिन शहर की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. पेयजल व्यवस्था को तत्काल ठीक करने की जरूरत है. अन्य नागरिक सुविधाएं भी लोगों को मिलनी चाहिए. सड़कें भी खराब हैं. चापानल भी खराब है. अवकाश प्राप्त शिक्षक लालकेश्वर महतो ने कहा कि शहर के नाम पर होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स लिये जाते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं ली जाती हैं. यहां के स्कूल केवल एक पारा शिक्षक के भराेसे चल रहा है. अरविंद महतो ने कहा कि यह वार्ड ड्राई जोन क्षेत्र है. यहां पानी की काफी समस्या है. अतिरिक्त बजट बना कर घर-घर जल पहुंचाना चाहिए. स्ट्रीट लाइट की कमी है. पूरे वार्ड क्षेत्र में मात्र तीन सफाईकर्मी हैं. इसकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है. क्या कहते हैं वार्ड पार्षद : वार्ड की निवर्तमान पार्षद ललिता कुमारी ने बताया कि उन्होंने एनएच 33 से लेकर गोसा तक सड़क का निर्माण कराया है. शिव मंदिर से लेकर कोर्ट जाने के रास्ते को बनवा है. पानी की समस्या को देखते हुए कांकेबार, बरधरवा व चेटर में जलमीनार बनवायी गयी है. विकास के कई कार्य हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है