9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीलांबर-पीतांबर का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत

नीलांबर-पीतांबर का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत

खरवार भोगता विकास संघ का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन गिद्दी. खरवार भोगता समाज विकास संघ का वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने की. समारोह में समाज के उत्थान और भावी योजनाओं पर चर्चा की गयी. गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ मोड़ के नजदीक अमर वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शाही भोगता की प्रतिमा स्थापित करने पर बल दिया गया. समारोह में 28 मार्च को अमर वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शाही भोगता का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. समारोह में समाज के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण व समाज को मजबूत बनाने पर जोर दिया. समारोह में सैनाथ गंझू ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर शाही भोगता का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. उनकी शहादत को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है. समाज के लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. इसका संचालन गिरधारी गंझू ने किया. इस अवसर पर कैलाश गंझू, कौलेश्वर गंझू, दिनेश्वर गंझू, चमन गंझू, हीरालाल गंझू, रामेश्वर गंझू, कमल गंझू, ननकु गंझू, मोती गंझू, विकास कुमार गंझू, सुनील गंझू, प्रेमचंद गंझू, राजदीप गंझू, गोविंद गंझू, लक्ष्मीनारायण गंझू, गणेश गंझू, रतन गंझू, राजदीप गंझू, रामलाल गंझू, बुधन गंझू, कुलदीप गंझू, मनोज गंझू, द्वारिका गंझू, सन्नी गंझू, पार्वती देवी, बसंती देवी, सीता देवी, रंजीता देवी, शीला देवी, प्रमीला देवी, रूपमनी देवी, कुसमी देवी, बैजयंती देवी, चरकी देवी, बिराजो देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel