भदानीनगर. झारखंड राज्य संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता 2023 के माध्यम से चयनित पदाधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण को लेकर चोरधरा पंचायत का प्रशिक्षुओं ने भ्रमण किया. ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए जलापूर्ति योजना व मनरेगा योजना को जाना. आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ कार्यों का निरीक्षण किया. मुखिया रामनारायण कुमार ने भी प्रशिक्षुओं को कार्यों की जानकारी दी. दौरे में सूरज रजक, संदीप यादव, मनीरंजन कुमार, सूरज यादव, अरबाज हसन, कुणाल किशोर राय, नीतीश दुबे, मनीष कुमार, राजेश दास, संदीप प्रकाश, राजकिशोर सिंह मुंडा, सौरव शशि, उमेश हांसदा शामिल थे. मौके पर बीपीआरओ ब्रह्मदेव पाठक, पंचायत सचिव जीवन प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

