प्रतिनिधि, भुरकुंडा/भदानीनगर. कुंभ स्नान के बाद अयोध्या जाने के क्रम में प्रतापगढ़ सड़क हादसे में भुरकुंडा के तीन युवकों की मौत हो गयी थी. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शव को भुरकुंडा लाया गया. युवकों के शव उनके परिजन एक साथ एक ही एंबुलेंस से लेकर पहुंचे थे. शव लाते ही परिजनों की चीत्कार सुन कर हर कोई रो पड़ा. सबसे पहले एंबुलेंस ग्लास फैक्ट्री बाजार स्थित भाजपा नेता विद्यासागर ओझा के आवास तक आयी. यहां श्री ओझा के पुत्र अभिषेक ओझा का शव उतारा गया. यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ पहले से जुटी थी. इसके बाद एंबुलेंस जवाहर नगर बोनर धौड़ा स्थित क्षीर सागर प्रतिष्ठान के मालिक विनोद गुप्ता के घर पहुंची. यहां श्री गुप्ता के पुत्र सौरभ गुप्ता का शव उतारा गया. यहां भी सैकड़ों लोग जुटे हुए थे. अंत में एंबुलेंस चिकोर ऊपर टोला पहुंची. यहां नासिर अंसारी के पुत्र सनाउल्लाह अंसारी का शव एंबुलेंस से उतारा गया. शव देखकर घर व पड़ोस के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. तीनों जगह परिजनों की चीत्कार से लोगों का कलेजा दहल गया. इस मार्मिक माहौल ने हर आंख को नम कर दिया. थोड़ी देर के लिए सब कुछ ठहर सा गया था. मृतक युवकों की मां व घर की महिलाओं का रोने से हालात ज्यादा बिगड़ने लगा, तब मौजूद पास-पड़ोस के लोग आनन-फानन में शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गये. अभिषेक व सौरभ का शव गिद्दी दामोदर घाट ले जाया गया. यहां दोनों दोस्तों की चिता अगल-बगल में एक साथ जली. अभिषेक को उसके चाचा भोला ओझा व सौरभ को उसके छोटे भाई गौरव गुप्ता ने मुखाग्नि दी. घाट पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दोनों को श्रद्धांजलि दी. उधर, यही हाल ऊपर चिकोर में था. कब्र पहले से तैयार कर लिया गया था. इसमें सनाउल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. यहां भी सैकड़ों लोग जुटे थे. हादसे में जान गंवाने वाले चौथे युवक रांची पंडरा के अभिषेक सिंह का शव उसके पैतृक आवास बिहार छपरा के गरखा ले जाया गया. खतरे से बाहर हैं तीनों घायल, प्रयागराज में चल रहा इलाज : इसी सड़क हादसे में घायल हुए तीन युवक आकाश साव, रोहित सिंह व रूपेश कुमार फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. तीनों को बेहतर इलाज के लिए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. आकाश का एक पैर टूट गया है. रोहित व रूपेश को सिर में चोट है. दुर्घटना के बाद वहां पहुंचे तीनों के परिजन अस्पताल में उनके साथ हैं. सामाजिक सरोकार से जुड़े थे तीनों : अभिषेक, सौरभ व सनाउल्लाह तीनों सामाजिक सरोकार रखने वाले युवा थे. अभिषेक व सौरभ क्षेत्र में होनेवाले सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. दोनों में गहरी दोस्ती थी. किसी भी काम लेकर लोगों की मदद में आगे रहते थे. उनके नहीं रहने के बाद लोगों की जुबान पर उनके मिलनसार प्रवृति की चर्चा थी. ऊपर चिकोर निवासी सनाउल्लाह भी अपने समाज का चर्चित युवा था. ऊपर चिकोर हिंदू-मुस्लिम आबादी का मिश्रित गांव है. सनाउल्लाह मुहर्रम के साथ रामनवमी जुलूस में भी लाठी भांजता था. सामाजिक कार्यों में रुचि के साथ लोगों की मदद करना उसकी आदत में शुमार था. क्षेत्र में शोक की लहर : युवकों की मौत पर भुरकुंडा कोयलांचल व भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में शोक है. घटना पर सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी, प्रमुख कौशल्या देवी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, उप प्रमुख बबीता पांडेय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम सहित आनंद दुबे, प्रदीप मांझी, राजेश मंडल, संतोष अग्रवाल, सन्नी कुशवाहा, वारिस खान, योगेश दांगी, सतीश मिश्रा, अनूप सिंह, कैलाश राम, राजेश गिरि, राकेश गिरि, नइस आलम, लक्ष्मी शर्मा, विनय सिंह, अजय सिंह, बाचल, विजय वर्णवाल, बबलू अंसारी, दीपक अग्रवाल, गणेश पाठक, युनुस राय, अलीमाम राय, फारूख अंसारी, शहजादा तालिम, जिलानी अंसारी, आजाद अंसारी ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है