कुजू. ओरला पंचायत के ठाकुरगोड़ा में तीन दिवसीय रमेश गंझू मेमोरियल फुटबॉल कप प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन की जिला परिषद सदस्य दयामंती देवी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य प्रतिनिधि ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, बुमरी पंचायत मुखिया करण बेदिया ने किया. उद्घाटन मैच नीलांबर पीतांबर क्लब तेहराटांड़ गिद्दी और मांझी टोला, ठाकुरगोड़ा के बीच खेला गया. इसमें गिद्दी की टीम ने ठाकुरगोड़ा को 1-0 से पराजित कर विजेता बना. खेल प्रतियोगिता में 16 टीम शामिल हैं. मौके पर उमेश करमाली, पुरन गंझू, संजय गंझू, गौतम गंझू, मंदीप बास्के, ओमप्रकाश करमाली, विजय मुंडा, नरेश गंझू, संतोष गंझू, प्रदीप,अजय, छोटेलाल, सरस्वती कुमारी, चंदन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

