केदला. दीपावली के शुभ अवसर पर लइयो स्थित लुगू बाबा स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मैच का उद्घाटन सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ एमके पांडेय व लइयो उत्तरी पंचायत के मुखिया मदन महतो ने किया. इस अवसर पर उदघाटन मैच वाइएसएफसी बनाम व शहीद ए आजम भगत सिंह क्लब गोसी के बीच खेला गया. इसमें 2 -0 गोल से भगत सिंह क्लब गोसी की टीम जीत कर अगले मैच में जगह बनायी. इस अवसर पर चितरंजन महतो, रमेश राम, मदन महतो, जगमोहन महतो, जयनाथ महतो, महादेव महतो, बिंदू देवी, गोविंद राज, सोनाराम मांझी, राकेश, अनिल, सुनील मिश्रा, सुनील,कैलाश महतो, रमेश महतो, नरेश काली, जीवलाल महतो, नमन महतो, गणपत महतो, किशोर कुमार, महेंद्र महतो, शिबू मास्टर, जलेश्वर महतो, जेके महतो मौजूद थे. मौके पर सोहराय मेला का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

