10बीएचयू0002 में जांच करती फॉरेंसिक टीम भुरकुंडा. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद सेंट्रल सौंदा निवासी श्यामदेव राजभर के घर हुई चोरी की जांच करने सोमवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची. चोरों ने श्यामदेव के बंद आवास से 10 लाख रुपये से अधिक के समान की चोरी कर ली थी. रविवार की शाम गांव से लौटने पर श्यामदेव को चोरी की जानकारी हुई थी. फॉरेंसिक टीम ने सभी मेन डोर व कमरों की जांच करते हुए कई जगहों से फिंगर प्रिंट व अन्य सुराग जुटाया. इस टीम ने बताया कि चोरी के दौरान चोरों का कई स्थानों पर फिंगर प्रिंट हो सकता है. इसलिए अलग-अलग जगहों से कुल 12 फिंगर प्रिंट लिया गया है. इनकी जांच के बाद चोरों के गिरोह तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. फिलहाल जो अलग-अलग फिंगर प्रिंट मिला है, उससे इस बात का अंदाजा लग रहा कि चोरों की संख्या छह से अधिक रही होगी. जिनकी उम्र 25-30 वर्ष के आसपास है. प्रारंभिक स्तर पर यह भी बताया गया कि चोरी की घटना चार-पांच दिन पुरानी है. फॉरेंसिक टीम ने घर में लगभग चार घंटे तक जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

