27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

19 साल बाद गीतांजली सिनेमाघर में दिखाई जायेंगी फिल्में

कुजू व आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन को लेकर एक अच्छी खबर है. पुराना बाजार स्थित गीतांजलि सिनेमा घर बुधवार से एक बार फिर दर्शकों के लिए खुलेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुष्पा- 2 फिल्म के प्रदर्शन के साथ होगा उद्घाटन धनेश्वर प्रसाद फोटो फ़ाइल संख्या 24 कुजू ए: गीतांजलि सिनेमा हॉल कुजू. कुजू व आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन को लेकर एक अच्छी खबर है. पुराना बाजार स्थित गीतांजलि सिनेमा घर बुधवार से एक बार फिर दर्शकों के लिए खुलेगा. गीतांजली सिनेमा हॉल के संचालक रामचंद्र गुप्ता और जगदीश मेहता उर्फ विशु मेहता ने बताया कि 19 वर्षों के बाद बंद पड़े सिनेमा घर को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. इसका उदघाटन बुधवार को किया जाएगा. सिनेमा घर में सेटेलाइट के जरिए फिल्म पुष्पा- 2 के प्रदर्शन के साथ उदघाटन होगा. फिल्म में नई तकनीक की साउंड व्यवस्था की गई है. मालूम हो कुजू में गीतांजलि और अलंकार टॉकीज वर्षों से बंद पड़े है. कुछ साल पहले एक ऐसा भी दौर था जब दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर रुख करती थी. उस समय सिनेमा के शौकीन लोग प्री प्लान बनाए रहते थे. सिनेमाघरों के खिड़की पर टिकट पा लेना दर्शकों की खुशियों को और बढ़ा देती थी. सिनेमाघर बंद हो जानें से यहां के कारोबार से जुड़े लोगों ने अब अपनी आमदनी का जरिया को बदल डाला है. पहले टीवी, वीसीआर, डीवीडी, सीडी, डीटीएच डिश फिर अब इंटरनेट, ओटीटी ,यू ट्यूब,पीवीआर और मोबाइल नें सिनेमाघर के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब ज्यादातर लोग अपने घर पर ही परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्में देख लेते है. सिनेमाघर में दर्शकों के नहीं पहुंचने से धीरे-धीरे कारोबार मंदा पड़ता गया और अंत मे सिनेमाघर संचालकों ने अपना कारोबार समेट लिया. कुछ सिनेमाघर मैरिज हॉल में बदल गए तो कुछ बंद पड़े -पड़े खंडहर मे तब्दील हो रहे हैं. गीतांजली के संचालकों ने बंद पड़े सिनेमा घर को बनवाकर एक बार फिर फिल्मों का प्रदर्शन शुरु करनें जा रहे हैं. गीतांजलि सिनेमा हॉल में रोजाना तीन शो चलेगा गीतांजलि सिनेमा हॉल के संचालक ने बताया कि हॉल का उदघाटन बुधवार को 11 बजे किया जायेगा. साथ ही उसके बाद से रोजाना रोजाना तीन शो चलेगा. वही उन्होंने टिकट के किराया के बारे में बताया कि हॉल में 100,150 व 200 रुपये तक के टिकट उपलब्ध रहेंगे. वही हॉल में 410 सीट पर दर्शक बैठकर सिनेमा का मज़ा ले सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel