रामगढ़. यादें रफी इंटरनेशनल ने साहू धर्मशाला, रामगढ़ में गायक मो रफी साहब के जन्मदिन पर कलाकार दिवस व फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अफजल ताज व जनरल सेक्रेटरी ने की. मुख्य अतिथि विधायक मांडू निर्मल महतो व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पीयूष चौधरी थे. फिल्म, शॉर्ट फिल्म व मिनी शॉर्ट फिल्म से जुड़े बेस्ट कलाकारों को सम्मानित किया गया. यादें रफी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि देश की उन्नति में कला व कलाकारों का योगदान है. उन्होंने 24 दिसंबर को कलाकार दिवस सरकारी तौर पर घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम के संयोजक झारखंड जोन के अध्यक्ष डॉ रामधन शर्मा उर्फ रामू शर्मा व सचिव सूरज जायसवाल थे. फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में बेस्ट कलाकार, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, टेक्निशियन, फोटोग्राफर, नायक-नायिका, सिंगर, कॉमेडियन, लेखक व कोरियोग्राफर सहित रामगढ़ में फिल्म प्रोडक्शन व डायरेक्शन शुरू करने वालों को सम्मानित किया गया. संचालन यादें रफी इंटरनेशनल व ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र मोदी ने किया. मौके पर आलोक चक्रवर्ती, अर्जुन रफी, विनोद वर्मा, संजू खान, हसरत अली, ब्रजेश कुमार साहू, नंद किशोर गुप्ता, गंगाधर महतो, मंजूर खान, राजेश कुमार महतो, धर्मेंद्र साव भोपाली, गोविंद मेवाड़, कमल बगड़िया व पवन कुमार दांगी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

