पतरातू. टोकीसूद ब्लॉक सेक्शन किलोमीटर 123/35 के समीप शक्तिपुंज एक्सप्रेस की इंजन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में वह इंजन की चपेट में आ गया. वह इंजन के कपलिंग में फंस गया था. घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे की है. सूचना के बाद आरपीएफ व स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. शव निकालने के बाद 2.50 बजे शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रवाना किया गया. सूचना मिलने पर धनबाद के अवर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार भी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

