लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति के सम्मेलन का आयोजन कुजू. लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को सारूबेड़ा दुर्गा मंडप के समीप किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण करमाली ने की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश लोहरा व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष मनसा लोहरा, छोटेलाल करमाली, प्रकाश करमाली, पंचम करमाली, शंकर करमाली, बासुदेव करमाली मौजूद थे. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि लोहरा समाज के लोगों को शिक्षित होना होगा, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा. उन्होंने सम्मेलन के सभी लोगों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. समाज के उत्थान के लिए आगे आने काे कहा. उन्होंने बच्चों को नशापान से दूरी बनाने को कहा. संचालन सुनील करमाली ने किया. सम्मेलन में राजेश्वर उर्फ रोजे करमाली, जगत करमाली, राजन करमाली, शिवकुमार, बैजनाथ करमाली, वीरू करमाली, निर्मल करमाली, कृष्णा करमाली, सोहन करमाली, संतोष करमाली, दिलीप करमाली, अरुण करमाली, विक्की करमाली, महेश करमाली, विक्रम करमाली, सुनील, शंकर, सूरज, विवेक, दिनेश, अशोक, लखन, रमेश, गौतम, बाबूलाल करमाली, जीतेंद्र, हरि करमाली, मैना देवी, फूलमनी देवी, रूसो देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

