18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज की शिक्षा व्यवस्था हाइटेक हो गयी है : विधायक.

आज की शिक्षा व्यवस्था हाइटेक हो गयी है : विधायक.

भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में उदघाटन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने की. अतिथियों ने सभी कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड का उदघाटन किया. अतिथियों ने शैक्षणिक व खेलकूद की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था हाइटेक होती जा रही है. डिजिटल बोर्ड में इनबिल्ट फीचर्स को देख कर कहा जा सकता है कि इसके माध्यम से बच्चों की शिक्षा में और सुधार होगा. बच्चे आधुनिकता की दौड़ में कदमताल कर सकेंगे. उनका पढ़ाई में मन लगेगा व उनकी रुचि बढ़ेगी. विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी ने कहा कि पुरस्कार मिलने से बच्चे और बेहतर करने के लिए मोटिवेट होते हैं. उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई व खेलकूद के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. निदेशक ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया. इस अवसर पर योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, राजेश मंडल, अनूप सिंह, ज्योति सिंह के अलावा करुणा राजगढ़िया, राहुल राजगढ़िया, मुख्तार सिंह उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में अंकित विश्वकर्मा, साधना सिन्हा, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, संतोष कुमार, दीपशिखा कुमारी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें