8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किन्नी में सोहराय डायर जतरा महोत्सव का आयोजन

किन्नी में सोहराय डायर जतरा महोत्सव का आयोजन

दर्जनों गांव के जुटे ग्रामीण, कलाकारों ने गीत-संगीत से किया मनोरंजन प्रतिनिधि, भुरकुंडा पतरातू के किन्नी जराद स्थित बलकाहा पाहन महेंद्र सिंह स्टेडियम में बुधवार की रात सोहराय डायर जतरा महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न गांव के हजारों ग्रामीण जुटे थे. महोत्सव का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों ने कहा कि यह मेला झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है. इस मेले को हमारे पूर्वज सदियों से मनाते आये हैं. यह हमारे मनोरंजन का माध्यम तो है ही, युवा पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति से अवगत कराते हुए उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. यह मेला ग्रामीण इलाकों में आपसी एकजुटता का भी मंच देता है. महोत्सव में रामगढ़ व रांची जिले के रसदा, गेगदा, लबगा, जराद, नेतुआ, मेलानी, आरासाह, बीचा, हरिहरपुर, सुथरपुर, सालगो, घाघरा, कुरसे, बलकुदरा, निम्मी, पिठोरिया, तालाटांड़, कटिया गांव से हजारों लोग जुटे थे. मेला में गुमला से आये हीरा नागपुर सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, राधेश्याम अग्रवाल, कुमेल उरांव, रितिक चौधरी, गिरधारी गोप, लबगा मुखिया किरण यादव, पूर्व मुखिया शिवप्रसाद मुंडा, संदीप उरांव, विकास नायक, पाहन सुनील, प्रेमनाथ साहू उपस्थित थे. महोत्सव को सफल बनाने में दिनेश मुंडा, भवानी गोप, अनिल कुमार महतो, दीपक लिंडा, अनिल सिंह खरवार, अनिल खलखो, मुकेश महतो, नरेश सिंह खरवार, रोहन मुंडा, धनेश्वर मुंडा, कृष्णा उरांव, प्रकाश मुंडा, उपेंद्र सिंह खरवार, चंद्रकांत उरांव, मनोरंजन सिंह, अर्जुन यादव, राकेश गाड़ी, मंगल महतो, भवानी सिंह खरवार का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel