केदला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में हुई दुर्घटना को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशक ने जांच शुरू कर दी है. 19 जून को खदान में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में ओवरमैन युगल महतो की मौत हो गयी थी. घटना के बाद बेहतर तरीके से जांच नहीं होने से नाराज यूसीडब्ल्यू के क्षेत्रीय नेता सुनील मिश्रा ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पास पत्राचार किया था. इसके बाद खान सुरक्षा महानिदेशालय को जांच कराने का निर्देश दिया गया. खान सुरक्षा निदेशक, रांची क्षेत्र के अजीत कुमार ने सीसीएल हजारीबाग एरिया के यूसीडब्ल्यू अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

