रामगढ़. लोहार टोला पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित प्रसाद ज्वेलर्स दुकान से लगभग साठ हजार के झुमका की चोरी हो गयी. इस संबंध में दुकान संचालक प्रीतम सोनी ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे 30 वर्ष का युवक उनकी दुकान पर आया. उसने मुझे झुमका दिखाने को कहा. इसके बाद अंगूठी दिखाने को कहा. इसके बाद हमें झांसा देकर डिब्बा रख कर चला गया. डिब्बा देखने के बाद जब तक हम समझ पाते, तब तक वह तेजी से दुकान से निकल गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. झुमका लगभग छह ग्राम सोने का था. बताया कि उसके बगल के सीसीटीवी में उस युवक का फुटेज है. प्रीतम सोनी ने बताया कि पुलिस को लिखित जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

