20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..अतहर अली का खेल प्रेमियों ने किया स्वागत, श्रीलंका रवाना हुए दिव्यांग क्रिकेटर

रामगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अतहर अली अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने श्रीलंका रवाना हुए.

कुजू. रामगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अतहर अली अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीलंका रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व सोमवार को दिगवार चौक पर ग्रामीणों, खेल प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर नारायण यादव और विजय ठाकुर के नेतृत्व में युवाओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और शुभकामनाओं के साथ मिठाई खिलाकर विदाई दी. यह टूर्नामेंट 13 से 17 नवंबर तक कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित होगा. राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा अगर मन में जज़्बा और हिम्मत हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती. मौके पर विजय ठाकुर, नारायण यादव, संदीप करमाली, उषा लौहरा, बिनोद कुमार, सुरेंद्र मास्टर, पिंटू कुशवाहा, त्रिलोकी साव, सुरेश कुशवाहा, मंगल मुंडा, सोहन कुमार, सुनील कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि झारखंड से दो अन्य खिलाड़ी क्रमशः बोकारो के महावीर मोदी और साहिबगंज के नाजिर भी भारतीय टीम में शामिल हैं और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में अतहर के साथ भाग ले रहे हैं. सदर अस्पताल में सुरक्षित नहीं मरीज व परिजन, सर पर कभी भी गिर सकता है सिलिंग रामगढ़. छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल परिसर में मरीज व उनके परिजन सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. कभी भी किसी के सर के उपर अस्पताल में लगा सिलिंग गिर सकता है. साेमवार को अस्पताल के बच्चों के टीका केंद्र के बाहर का सिलिंग का एक बड़ा भाग अचानक गिर गया. वहां खड़े लोग किसी तरह से भागकर अपने आप को बचाया. दो-तीन दिन पहले एसएनसीयू के बाहर स्थित गैलेरी की छत का हिस्सा अचानक गिर गया था. गनीमत रही कि उस समय वहां मौजूद मरीजों को कुछ ही समय पहले सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel