:::मां काली पूजा के बाद कर दिया गया प्रतिमा का विसर्जन रामगढ़. धन व सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भक्तिभाव के साथ जिले भर में हुई. दीपक की रोशनी से शहर जगमगा रहा था. माता लक्ष्मी की पूजा के साथ अन्य रस्मों को पूरा किया गया. भक्तों ने अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना भी की. शहर के अग्निशमन विभाग तैनात था. स्वास्थ्य विभाग में भी चिकित्सीय व्यवस्था चुस्त थी. पुलिस भी रात भर मुस्तैद थी. रामगढ़ शहर के सभी आवासीय मुहल्लों में शाम होते ही दीपावली की धूम रही. दीपावली को लेकर लोगों ने विशेष तैयारी की थी. आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ पटाखों की आवाज सुनायी दे रही थी. लोगों ने घरों में रंगाेली व सजावट के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का भी स्वाद उठाया. काली पूजा का आयोजन : नगर परिषद के वार्ड 27 स्थित काली मंदिर हुहुवा में मां काली की पूजा की गयी. पुजारी श्रेयान चक्रवर्ती ने पूजा करायी. मुख्य अतिथि नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रोशन कुमार पूजा में शामिल हुए. पप्पू ठाकुर, संजय शर्मा समेत सभी भक्तों ने खुशहाली, सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मंगलवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

