भुरकुंडा कोयलांचल समेत आसपास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगो ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की. दीयों से घर को सजाया. घर के दरवाजे पर आकर्षक रंगोली बनाकर उसे दीयों से सजाया. देर रात तक आतिशबाजी की गयी. लोगों ने एक-दूसरे के बीच मिठाइयांं व उपहार बांट कर दिवाली की बधाई दी. सोशल मीडिया पर भी दीपावली की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा. बच्चों के बीच दिवाली को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. दूसरी ओर, मध्य रात्रि काली पूजा भी धूमधाम से मनायी गयी. भुरकुंडा थाना मैदान, जवाहर नगर, सौंदा बस्ती टिपला, रिवर साइड, नीचे धौड़ा, क्वायरी गेट बलकुदरा में काली पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जवाहर नगर, सौंदा बस्ती टिपला में आकर्षक पंडाल बना था. पूजा समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सीसीएल बरका-सयाल जीएम अजय सिंह ने विभिन्न पंडालों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मौके पर सौंदा बस्ती में जनक प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, अशोक बाउरी, दिनेश प्रसाद, ललन प्रसाद, थाना मैदान में प्रभाष दास, शंभु दुबे, शशिभूषण सिंह, अनिल कुमार, जवाहर नगर में महेश्वर साहू, जगतार सिंह, निशांत सिंह, अभिषेक दास, सुनील गोस्वामी, आकाश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

