कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन पर कार्यशाला संपन्न हो गयी. मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने लीगल लिटरेसी (कानूनी साक्षरता) विषय पर कहा कि लीगल लिटरेसी का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों और न्याय प्रणाली के बारे में जागरूक करना है. विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि कानूनी साक्षरता की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए. इसके माध्यम से समाज में एकरूपता लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कार्यशालाओं के आयोजन से नये ज्ञान व पठन-पाठन की क्षमता की जानकारी मिलती है. मौके पर जोन एफ के डीएवी गिद्दी के प्राचार्य मनप्रिया चटर्जी, डीएवी हजारीबाग के प्राचार्य रजनीश कुमार, डीएवी हजारीबाग जूनियर के प्राचार्य विवेकानंद चौधरी, डीएवी तोपा के प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा, डीएवी उरीमारी की प्राचार्या सोनिया तिवारी मौजूद थे. मंच संचालन मौसमी बनर्जी ने किया. मौके पर झारखंड जोन एफ क्लस्टर सात के 300 शिक्षक- शिक्षिकाएं व विषय प्रशिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है