घाटोटांड़. टाटा स्टील सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) हेड केशव कुमार रंजन का निधन 20 अक्तूबर सुबह जमशेदपुर में हार्ट अटैक से हो गया. उनके निधन की खबर से टाटा स्टील परिवार, टाटा स्टील फाउंडेशन और वेस्ट बोकारो डिवीजन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शोक है. केशव कुमार रंजन लंबे समय तक टाटा स्टील फाउंडेशन वेस्ट बोकारो डिवीजन के यूनिट हेड के रूप में कार्यरत रहे. उनके नेतृत्व में सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और आजीविका संवर्धन से जुड़ी कई योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की गयी. वह एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील व्यक्तित्व और जन-सेवा भावना से प्रेरित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही टाटा स्टील के अधिकारी-कर्मचारी, फाउंडेशन के सदस्य और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शोक में डूब गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

