सुबह से दोपहर तक गिरजाघरों में हुई प्रार्थना सभा, प्रभु यीशु के संदेश का पढ़ाया पाठ रामगढ़. प्रभु यीशु के धरती पर आगमन के बाद गुरुवार सुबह मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों में पहुंचे. सभी लोग आपस में मिलकर क्रिसमस की खुशियां बांटीं. शहर के संत मेरी चर्च, एजी चर्च और सीएनआइ चर्च में धार्मिक कार्यक्रम हुआ. मसीह समाज के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. नये कपड़ों में सजे-धजे मसीह समाज के लोगों ने चर्च में अपने से बड़े लोगों से आशीष ली. सुबह से दोपहर तक गिरजाघरों में प्रार्थना सभा हुई. उत्सव का यह माहौल मसीह समाज में न्यू इयर तक बना रहेगा. इस अवसर पर एजी चर्च में रेवेन जरकायाह महतो ने प्रभु यीशु के संदेश का पाठ पढ़ाया. क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. क्रिसमस ट्री के पास सभी मसीह समाज के लोग प्रभु यीशु के जन्म में मिलने वाली खुशी का इजहार कर रहे थे. कैरोल व गीत की प्रस्तुति से पूरा माहौल जश्न का बना रहा. सीएनआइ चर्च में पुरोहित सुधीर लकड़ा ने अनुष्ठान कराया. चरनी में प्रभु यीशु के जन्म का दृश्य देख कर लोग रोमांचित हो रहे थे. प्रभु से संबंधित गीत गा रहे थे. कैंडल जला कर सभी लोगों ने परमेश्वर को याद किया. परिसर में क्रिसमस ट्री बनाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र था. सीएनआइ चर्च के बाहर मेला सा नजारा था. खिलौने की दुकान भी बच्चों को अपनी ओर खींच रहे थे. संत मेरी चर्च में सुबह चरनी में रखे बालक प्रभु यीशु को उठा कर लोग बारी-बारी से उन्हें चूम रहे थे. फादर जॉर्ज चिटाडी और सभी धर्म गुरु चर्च में आये अनुयायियों को आशीष दे रहे थे. सभी लोग अनुष्ठान के बाद घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

