कुजू. दिगवार फुटबॉल ग्राउंड में मंगलवार को स्व रामनाथ मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने टूर्नामेंट की शुरुआत की. उद्घाटन मुकाबला बोंगाबार और सुगिया टीम के बीच खेला गया. सुगिया की टीम 12 ओवर में 96 रन बनायी. बोंगाबार की टीम ने नौ ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देते हैं. इन प्रतियोगिताओं से उभर कर खिलाड़ी आगे चल कर राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

