रामगढ़. जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में उपायुक्त ने हर घर नल योजना के तहत अब तक किये गये कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल से ली. उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों को तुरंत हैंडओवर करने का निर्देश दिया. उन्होंने आम जनों को योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिले में चार योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनसे 28,480 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. उपायुक्त ने योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने ग्राम जल स्वच्छता समितियों की नियमित बैठक आयोजित करने व उनके माध्यम से कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा में सभी योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, यूनिसेफ सहयोगी संस्था से निर्भय कुमार मोदी, जिला समंवक मोइनुल इस्लाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

