रामगढ़/कुजू. जिले में बंद घरों से लगातार हो रही चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि जिले में हो रही लगातार चोरी की घटना को लेकर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. टीम को मिली सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलग-अलग टीम बना कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गयी. टीम ने बरकाकाना ओपी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व फोटो की जांच की. चोरों द्वारा प्रयोग की जा रही बाइक का निबंधन (जेएच 24 जे 0823) का सत्यापन किया गया. इसमें बाइक निबंधन के मालिक का नाम -पता सत्यापन करने पर कुंदरिया बांध कुजू निवासी प्रिंस कुमार केशरी (पिता राजेश प्रसाद केशरी, रामगढ़) पाया गया. पुलिस ने वाहन मालिक से उक्त बाइक के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह बाइक मेरी है. बड़े भाई संदीप कुमार इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद संदीप कुमार केशरी को कुजू ओपी लाया गया. संदीप ने बताया कि एक गिरोह के रूप में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी के सामान को आपस में बांटते थे. गिरोह का सरगना रांची में रहता है. गिरोह द्वारा योजना बना कर रांची, हजारीबाग व रामगढ़ जिला के बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. संदीप कुमार की निशानदेही पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इनके पास से चोरी के लोकेट, चांदी का सिक्का, जूता व चोरी में प्रयोग करने वाले औजार बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम : कुंदरिया बांध कुजू निवासी जगेश्वर कुमार (पिता चंद्रदेव प्रसाद साहू), कुंदरिया बांध कुजू निवासी अनुज कुमार (पिता टेकनारायण प्रसाद मेहता), स्थायी पता लुपुंग, कटकमसांडी, हजारीबाग है. कुजू बस्ती निवासी राजीव कुमार (पिता मिथिलेश पंडित करमा अंसारी मुहल्ला कुजू निवासी कमर रजा (पिता हदीश अंसारी), गीतांजलि सिनेमा हॉल, कुजू निवासी संदीप कुमार (पिता राजेश प्रसाद केशरी, शिवपुरी कॉलोनी चटनिया बस्ती कुजू निवासी) सौरभ शर्मा (पिता नंदलाल शर्मा) शामिल हैं. पुलिस द्वारा जब्त सामान : पुलिस ने छह मोबाइल फोन, एक इयर बड, एक नैक बैड, एक पेचकस, कागजात, दो चांदी के सिक्के, एक बाइक, सोने के लॉकेट, शब्बल, कटर मशीन को बरामद किया है. छापामारी टीम में शामिल सदस्य : छापामारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल निरीक्षक पुनि सुरेश लिंडा, तकनीक शाखा प्रभारी पुनि रजत कुमार, ओपी प्रभारी कुजू पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो पुअनि दीपक कुमार, मांडू थाना प्रभारी पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि आशीष कुमार गौतम, पुअनि अभिनव कुमार, बरकाकाना ओपी सअनि शहनवाज खां व सशस्त्र बल कुजू शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी पुअनि आशुतोष कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है