प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने कसी कमर, दिखने लगी साफ-सफाई रामगढ़. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा. शहर के नयीसराय दामोदर नद छठ घाट, बिजुलिया तालाब व अन्य घाटों पर सफाई का कार्य प्रशासन व समिति ने शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी भी इन घाटों को छठव्रतियों के अनुकूल बनाने के लिए कई सुविधाओं को बेहतर करना होगा. बारिश अधिक होने के कारण दामोदर घाट के किनारे कटाव अधिक हुआ है. इससे घाट के किनारे गहरा पानी है. मिट्टी के कटाव से छठ घाट जोखिम वाला बना हुआ है. इनमें बालू डाल कर व बैरिकेडिंग कर बेहतर बनाने की जरूरत है. छठ घाट तक आने-जाने के लिए सड़क पर मिट्टी व मोरम बिछा कर बेहतर बनाना होगा. शहर के दामोदर नद के रामगढ़ व नयीसराय में दोनों छोर पर छठ पर्व किया जाता है. एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने सफाई व विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर सीओ, बीडीओ, छावनी प्रशासन व छठ घाट समिति को निर्देश दिया है. बुधवार को सांसद प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं ने सफाई का काम शुरू कर दिया है. तैयारियों को लेकर दामोदर नद छठ घाट पर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल व अनमोल सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेसीबी से रास्ते व नदी के किनारे की सफाई करायी गयी. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने सफाई अभियान का जायजा लिया. इस अवसर पर कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, अंकित सिंह, बबली सिंह उपस्थित थे. झारखंड सेवा समिति ने छठ घाटों पर चलाया सफाई अभियान : झारखंड सेवा समिति ने बुधवार को दामोदर नद छठ घाट व बिजुलिया तालाब छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया. इसका नेतृत्व अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई जरूरी थी. समिति के सदस्यों ने छावनी परिषद के सहयोग से दोनों घाटों की सफाई की. उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, सचिव रंजन फौजी व सह सचिव मनोज मंडल, गया प्रसाद ने भी सफाई की आवश्यकता व महापर्व की पवित्रता पर जोर दिया. अभियान में रानी डिटर्जेंट पाउडर व सोनी कुमारी के सहयोग से सभी को टी शर्ट का वितरण किया गया. इस अभियान में विनोद साहू, राजेश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद डब्लू, किशोर कुमार, शीतल सिंह, संजय कोयला, सोनी कुमारी, रोहित कुमार गुप्ता, रूपेश गुप्ता, गौतम कुमार, सतीश साह, चुनचुन सिंह, लाल बाबू, अनिल कुमार शामिल थे. छठ घाट की सफाई का एसडीपीओ ने लिया जायजा : एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, छावनी परिषद के ओम प्रकाश सिंह ने भी बिजुलिया तालाब के छठ घाट की सफाई की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने छठ घाट कमेटी से सफाई की स्थिति की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

