ड्यूटी पर रहने के बावजूद नहीं बनायी थी हाजिरी, आश्रित को नौकरी व मुआवजा को लेकर फंसा पेंच 17बीएचयू0004में प्रबंधन के साथ वार्ता करते युनियन के लोग भुरकुंडा. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के सौंदा डी सेंट्रल सौंदा कोलियरी के सुरक्षा विभाग में कार्यरत हवलदार महेश (57) की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. सोमवार की अलसुबह करीब चार बजे अचानक तबीयत खराब होने पर साथी कर्मियों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन सौंदा पहुंचे व महेश को सुरक्षा विभाग की गश्ती गाड़ी से भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. यहां जांच के बाद चिकित्सक ने महेश को मृत घोषित कर दिया. महेश सेंट्रल सौंदा में रहते थे. वे मूल रूप से सतबरवा, पलामू के निवासी थे. इधर, क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधि व परिजनों ने कंपनी के नियमों के अनुसार नौकरी, एक्सग्रेसिया, बीमा सहित अन्य सभी सुविधाएं देने की मांग की. जिसपर सौंदा डी पीओ कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने मौखिक आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया. मृतक के तीन पुत्र विकास भुइयां, राकेश भुइयां, भोला भुइयां व पुत्री दुर्गी देवी है. पत्नी अनिता देवी का पांच वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका है. वार्ता में सौंदा डी सेंट्रल सौंदा प्रभारी पीओ अंकुर कुमार, एसओपी अजय कुमार, श्रमिक प्रतिनिधियो में शशिभूषण सिंह, अशोक गुप्ता, संजय यादव, दशरथ कुरमी, देवेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर पासवान, जीआर भगत, जयंत तुरी, ललन सिंह, रामाकांत दुबे, संजय मिश्रा, शिवशंकर पांडेय, श्रीकांत गुप्ता, पप्पू सिंह आदि शामिल थे. ऑन ड्यूटी था महेश लेकिन नहीं बनायी थी हाजिरी. मृतक महेश की हाजिरी को लेकर मामला फंसता दिख रहा है. यही वजह है कि उसके परिजन को ऑन स्पॉट सुविधाएं न देकर प्रबंधन ने फिलहाल मौखिक आश्वासन दिया है. बताया गया कि महेश रात्रि पाली में ड्यूटी आने के बाद बिना हाजिरी बनाये काम पर था. जिसके कारण नौकरी सहित अन्य सुविधा को लेकर पेंच फंस गया है. इधर, हाजिरी को लेकर एमटीके अजय सिंह ने प्रबंधन को बताया कि रात्रि पाली में 10.30 बजे तक अपने कर्यालय में थे, लेकिन महेश हाजिरी बनाने नहीं आया. वहीं सुरक्षा गार्डों के इंचार्ज रामचंद्र पासवान ने बताया कि उन्होंने रात्रि के करीब 10 बजे वर्कशॉप स्थल पर फोन से जानकारी ली थी, तो पता चला कि महेश ड्यूटी पर है. ड्यूटी पर रहने के दौरान ही उसकी तबियत बिगड़ी थी. दूसरी ओर प्रबंधन ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

