9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीआइ ने रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के लोकल सेल में शुरू की जांच

सीबीआइ ने रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के लोकल सेल में शुरू की जांच

गिद्दी (हजारीबाग). लोकल सेल व कोयला ढुलाई में अवैध वसूली को लेकर सीबीआइ की टीम ने बुधवार को रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना में जांच शुरू की. इस दौरान लोकल सेल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व लिफ्टरों से घंटों पूछताछ की गयी. दोनों परियोजनाओं के कई कर्मियों व अधिकारियों को पूछताछ के लिए खोजा जा रहा है, लेकिन वह लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. सूचना है सीबीआइ की टीम ने कागजात भी जब्त किया है. सीबीआइ की इस कार्रवाई से दोनों परियोजनाओं के कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप है.

मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआइ की टीम 11.45 बजे के आस-पास पांच-छह कार से रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के कांटाघर व लोकल सेल कार्यालय पहुंची. टीम में दो महिला सहित लगभग दो दर्जन सदस्य शामिल हैं. इसमें सीसीएल विजिलेंस के दो पदाधिकारी भी हैं. सीबीआइ की टीम ने रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के कांटा घर व सेल विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों से पीओ कार्यालय में लंबी पूछताछ की.

कोयला ढुलाई में अवैध वसूली की सूचना मिली : सूत्रों से पता चला है कि सीबीआइ टीम को यह जानकारी दी गयी है कि रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के लोकल सेल और कोयला ढुलाई में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जाती है. मजदूरों के नाम पर पैसे की लूट -खसोट की जा रही है. सीबीआइ की टीम इन सभी तत्थों को खंगालने के लिए यहां पहुंची है. सीबीआइ की टीम इस पर आगे क्या कार्रवाई करेगी, टीम कुछ भी नहीं बता रही है. सीबीआइ की टीम ने जांच के दौरान परियोजना कार्यालय का मुख्य गेट अंदर से बंद कर दिया. इससे कई कर्मियों को कार्यालय में ही घंटों ठहरना पड़ा. टीम ने कर्मियों का मोबाइल स्वीच ऑफ करा दिया. दोपहर दो बजे उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी. सीबीआइ की टीम ने उन सभी के मोबाइल नंबर भी अपने पास रख ली है. जांच में सीबीआइ टीम के आला पदाधिकारी एमएस खान, राजीव रंजन, कुलदीप कुमार, चंदन कुमार, सीसीएल विजिलेंस के जितेश, संतोष सहित कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel