12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआइ जांच से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप

अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआइ जांच से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप

गिद्दी (हजारीबाग). सीबीआइ की टीम ने अरगड्डा क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार निरीक्षण किया. गिद्दी परियोजना में उनकी जांच चल रही है. इससे पहले 26 फरवरी को गिद्दी सी व रैलीगढ़ा परियोजना में सीबीआइ की टीम ने निरीक्षण किया था. इस दौरान सीबीआइ की टीम ने गिद्दी सी के एक अधिकारी व दो कर्मियों से मोबाइल जब्त किया था. सीबीआइ की लगातार धमक से अरगड्डा कोयला क्षेत्र के कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप है. सूत्रों से पता चला है कि सीबीआइ टीम को अवैध वसूली की जानकारी किसी ने लिखित रूप से दी है. इसके आधार पर टीम क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर रही है. समाचार लिखे जाने तक सीबीआइ के सभी सदस्य व पदाधिकारी गिद्दी परियोजना में घंटों से जमे थे. टीम के पदाधिकारियों ने संकेत दिया है कि लोकल सेल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यहां पर जांच की जा रही है. सीबीआइ टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सीबीआइ को सूचना दी गयी है कि मजदूरों के नाम पर लोकल सेल में कई तरह से अवैध वसूली की जा रही है. सीबीआइ की जांच आगे बढ़ेगी, तो कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप है. अरगड्डा क्षेत्र की गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व गिद्दी परियोजना में सीबीआइ की टीम निरीक्षण कर चुकी है. लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अरगड्डा क्षेत्र की सिरका परियोजना में भी सीबीआइ टीम कभी भी निरीक्षण कर सकती है. अरगड्डा क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर सीबीआइ की चर्चा होती रही. राधा देवी ने दूसरे दिन भी दिया धरना, सीबीआइ से मिला आश्वासन : मृतक सीसीएलकर्मी विनय कुमार सिंह की पत्नी राधा देवी ने अपनी बच्चियों के साथ गुरुवार को गिद्दी परियोजना कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी धरना दिया. सीबीआइ की नजर राधा देवी पर पड़ी. सीबीआइ ने उससे तमाम जानकारी ली. राधा देवी ने कहा कि सीबीआइ की टीम से हमें आश्वासन मिला है. अब हम धरना नहीं देंगे. हमारा काम सीबीआइ की टीम ही करेगी. मजदूर नेता बिजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में राधा देवी का मामला छोटा सा उदाहरण है. क्षेत्र में इस तरह के कई मामले हैं. टीम ने आम लोगों को सूचना देने को कहा : सीबीआइ ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि कोयला कंपनियों, केंद्र सरकार के लोक उपक्रमों, आयकर विभाग के अधिकारियों व सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी की सूचना 9470590422 या 06512360093 नंबर पर दें. अवैध वसूली को लेकर सीबीआइ को दी गयी है जानकारी : सीबीआइ को सूचना दी गयी है कि कोलियरी के बड़े अधिकारी, कर्मी, कोयला खरीदनेवालों व संचालन समिति के सदस्यों की मिलीभगत से कोयले के धंधे में अवैध वसूली हो रही है. इस सूचना के आधार पर सीबीआइ ने सीसीएल विजिलेंस के साथ गिद्दी कोलियरी का निरीक्षण किया. टीम ने लोकल सेल व कोयला की ढुलाई सहित अन्य मामलों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel