घाटोटांड़
. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में 20 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सांगठनिक चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किये गये. एक अध्यक्ष एक सचिव ,चार उपाध्यक्ष , तीन सहसचिव सहित एक कोषाध्यक्ष कुल 10 पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. इसमें तीन ग्रुप से दस/ दस प्रत्याशियों के अलावे तीन स्वतंत्र प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये .बाद में इनमें से तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया नाम वापस लेने वालों में सहसचिव पद के लिए नामांकन दाखिल कराये. इब्राहिम अंसारी,महबूब अंसारी व उपाध्यक्ष पद के ललन कुमार सिंह शामिल है.नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के तीन ,उपाध्यक्ष पद के 12, सचिव पद के पांच, सहसचिव पद के नौ,कोषाध्यक्ष पद के चार कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं .मोहन महतो/ डॉ योगेंद्र सिंह ग्रुप के प्रत्याशी : अध्यक्ष पद के लिए मोहन महतो ,सचिव पद के लिए डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार,सहदेव किस्कू,सपन कुमार सेन,सोनू आनंद. सहायक सचिव के लिए इरशाद आलम,राम दयाल यादव, विशाल राणा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार गंझू शामिल है .महेश प्रसाद ग्रुप के प्रत्याशी :
महेश प्रसाद ग्रुप से अध्यक्ष पद के लिए महेश प्रसाद, सचिव पद के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष पद के बबन सिंह,हीरालाल राम,नवीन कुमार सोनी,विजय किस्कू ,सहायक सचिव के लिए मो हकीम ,मुन्ना विश्वकर्मा,सुबोध कुमार मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए राजकिशोर गंझू को प्रत्याशी बनाया गया हैतीसरे मोर्चा के प्रत्याशी :इधर तीसरे मोर्चा से अध्यक्ष पद के लिए दीप नारायण मांझी, सचिव पद के लिए सुरेंद्र विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष पद से ललित कुमार,नागेश्वर महतो,सुधीर बानरा,उमेश प्रसाद यादव,सहायक सचिव पद से खीरू राम, नंदकिशोर प्रसाद,पंकज झा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए इशरत जहां को प्रत्याशी बनाया गया है
स्वतंत्र प्रत्याशीइस चुनाव में स्वतंत्र रूप से सचिव पद के लिए संजय कुमार सिंह व राजेंद्र प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष पद से रामाश्रय सिंह यादव अपना भाग्य आजमा रहे हैं .नामांकन जुलूस निकाला
इस चुनाव में मुख्य दो टीम महेश प्रसाद ग्रुप तथा मोहन महतो / डॉ. योगेंद्र सिंह ग्रुप के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए नामांकन कराने आये . वहीं तीसरा मोर्चा के प्रत्याशी सहित दोनों स्वतंत्र प्रत्याशी सादगी के साथ यूनियन ऑफिस जाकर अपना अपना नामांकन कराया ..मोहन महतो /डाॅ. योगेंद्र सिंह ग्रुप का विशाल नामांकन जुलूस वेस्ट बोकारो ,बंजी सहित विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर राजेंद्र नगर दुर्गा मंडप परिसर में एकत्र होने के बाद यहां से नारेबाजी करते हुए ढोल नगाड़ा व ताशा पार्टी के साथ हाउसिंग कॉलोनी से होकर यूनियन ऑफिस पहुंचकर नामांकन कराया. वहीं महेश प्रसाद ग्रुप के प्रत्याशी भी चैनपुर , चिराटोंगरी, ड्राइवर हाट बोरिंग कैंप ,पुराना कांटा हाेते हुए राजेंद्रनगर महेश प्रसाद के आवास पर जमा होने के बाद वहां से गाजे बाजे के साथ कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

