10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान दूसरे के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी : डीटीएम

बरकाकाना रेलवे अस्पताल में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पूर्व महामंत्री स्व. जेपी चौबे की पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल 8आर-15: रक्तदान करनेवालों को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देते डीटीएम. बरकाकाना. बरकाकाना रेलवे अस्पताल में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पूर्व महामंत्री स्व. जेपी चौबे की पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (बरकाकाना शाखा) और झारखंड स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह, एआईआरएफ के जोनल सचिव ओम प्रकाश शर्मा, अपर महामंत्री मो. ज्याउद्दीन और झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्वास्थ्य जांच शिविर में रांची के पारस एचईसी हॉस्पिटल की डॉ कृतिका पाठक (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ निर्मल (हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ), हियर जैप क्लिनिक के निखिल कुमार व सुशांत शेखर, रोग केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के शमशाद अली व अरशद रजा, एएसजी आई हॉस्पिटल के मो. रियाज, शाकिब, अभिषेक कुमार और बिट्टू ऑप्टिकल के शाहनवाज नैयर ने सेवाएं दीं. इस शिविर में लगभग 200 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, स्त्री रोग, हड्डी व नस रोग, नेत्र रोग और सुनने की क्षमता की जांच नि:शुल्क की गयी. रक्तदान शिविर का आयोजन मधुसूदन ट्रस्ट, रिवोल्यूशनरी यूथ फेडरेशन और जीवन वाटिका समाजसेवी संस्था द्वारा किया गया, जिसमें 45 लोगों ने रक्तदान किया. डीटीएम राजहंस सिंह ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया. श्री सिंह ने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए सभी से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग की अपील की. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष पीके गांगुली, सचिव महेंद्र प्रसाद महतो समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel