Bike Theft Gang: गोला (रामगढ़), राजकुमार-रामगढ़ जिले की गोला पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करनेवाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक कार और 11 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गोला थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से रामगढ़ जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें पुलिस को सफलता मिली है.
एंटी क्राइम चेकिंग में मिली सफलता
रामगढ़ एसपी ने कहा कि रविवार करीब सुबह 6 बजे गुप्त सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र में बाइक चोर, चोरी की बाइक की बिक्री करने वाले हैं. इनकी बरामदगी एवं गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला थाना अंतर्गत तीरला मोड़, डीवीसी चौक एवं अन्य रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग किया जाने लगा. इस दौरान तीरला मोड़ के पास एक ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़ पर वापस भागने लगे. पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, 16 बाइक जब्त, दबोचे गए पांच मोटरसाइकिल चोर
11 बाइक और एक कार जब्त
मो एहसान अंसारी (पिता-रमजान अंसारी, ग्राम-चंदवे, थाना-पिठोरिया जिला-रांची), मुकेश महतो (पिता-जीबू महतो, ग्राम-हुहुआ, थाना-रामगढ़) एवं प्रेम कुमार करमाली (पिता-दिलीप करमाली, ग्राम-डुंडीगाछी, गोला) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. अपाची बाइक के कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. तीनों अपराधियों की निशानदेही पर डुंडीगाछी गांव के जंगल में छुपा कर रखी गयी 11 बाइक एवं एक कार बरामद की गयी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
रांची में बनाया जाता था फर्जी पेपर
एसपी ने बताया कि चोरी की बाइक का पेपर रांची के एक व्यक्ति से मिलकर फर्जी तरीके से बनाया जाता था और चोरी की बाइक को बेचा जाता था. खरीदने वाले को पेपर एवं चाबी सौंपते हुए उसकी तस्वीर भी ली जाती थी, ताकि चोरी की बाइक खरीदने वाले को किसी प्रकार का कोई शक ना हो.
कार से करते थे रेकी
एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कार (जेएच01एफई-4168) का इस्तेमाल रेकी करने के लिए किया जाता था. कार रांची निवासी एक व्यक्ति के नाम पर है, जिससे एग्रीमेंट के आधार पर एहसान अंसारी ने लिया था. मास्टर चाबी से बाइक खोलकर चोरी कर ली जाती थी. बाइक चोरी के बाद प्रेम कुमार करमाली एवं मुकेश महतो दस हजार रुपये में बाइक एहसान अंसारी को बेच देते थे. वह रांची में फर्जी पेपर पैसे देकर तैयार कराता था.
छापामारी में अभियान में ये थे शामिल
छापामारी अभियान में मुख्य रूप से एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, गोला थाना एसआई अमित कुमार, स्वामी रंजन ओझा, प्रभात रंजन, निरंजन कुमार, रंजीत कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, मो इकबाल, एएसआई बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संजय गोराई, तिरसिया लकड़ा के अलावा रामगढ़ की तकनीकी टीम एवं अन्य शामिल थे.

