गिद्दी (हजारीबाग). डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम भारत के भौतिकविद सीवी रमन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. विज्ञान से गलत धारणा और अंधविश्वासों का विनाश होता है. शिक्षक दिनेश कुमार दत्ता ने कहा कि सीवी रमन ने भौतिकी के क्षेत्र में रमन का प्रभाव की खोज की थी. भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके इस बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. शिक्षक एसआर घोष, विजय कुमार, स्वजीत सिंह, बबलू पांडेय ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. इस अवसर पर मृत्युंजय पांडेय, अमित केशरी, ललन सिंह, उत्तम नंदी, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार सिंहा, एसटी होदा, रूही रंजनी, जितेंद्र कुमार, आरके सुमन, महेश त्रिवेदी, रामजी प्रसाद, नवीन मिश्रा, नेहा मिश्रा, मधुसूदन आचार्य, वंदना चटर्जी, राखी सिंह, शोभा दुबे, अनुराधा निषाद, मेहनाज परवीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है