शिक्षा से ही समाज का विकास होगा-बासुदेव राम फोटो 24गिद्दी4-मंच पर उपस्थित अतिथि फोटो 24गिद्दी5-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां व उपस्थित लोग गिद्दी. झारखंड भुइयां समाज विकास समिति के बैनर तले सोमवार को अरगड्डा सामुदायिक भवन में माता शबरी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव राम ने कहा कि माता शबरी का असली नाम श्रमणा था. वह भील समुदाय की शबरी जाति से थीं. भगवान राम की युगों-युगों तक राह देखने वाली माता शबरी ने पशुओं की जान बचाने के लिए विवाह नहीं किया था. भगवान राम को उन्होंने मीठे बेर खिलाये थे. देश में वह महान नारी के रूप में पूजी जाती है. उन्होंने समाज के लोगों से अधंविश्वास, नशा व समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की अपील की. कहा कि लोग शिक्षित होगे, तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. समारोह में बजरंग महतो, नौजवान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रंधीर गुप्ता, सुषमा देवी, रामू भुइयां, नंदूवीर भुइयां, समाज के पदाधिकारी आजाद भुइयां, गरीबा भुइयां ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. समारोह में बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसका संचालन जिला सचिव गोविंद राम भुइयां ने किया. समारोह में अनिल राम, सागर भुइयां, अर्जुन, जगरनाथ, मोहन, किशोर, अशोक, संतोष, सुनील, जगदीश, विनोद, सिकंदर, राजेंद्र, प्रेम, श्रवण, दिलीप, करमू, विजय, नारायण, छोटेलाल, रंजन, राजेंद्र नायक, गोपी, गौतम, सूरज, सुरेश, विजय, जगन, राजेश, चंद्रिका, अमित, सुमन देवी, धनवंती देवी, यशोदा देवी, रीना, ममता, सोनी, देवंती, संगीता, रीता, सुषमा, ज्योति सहित रामगढ़, मांडू, पतरातू व डाड़ी प्रखंड के कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है