चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना में काली पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया. पूजा पंडाल में भक्तों ने पूजा की. इस अवसर पर पूजा समिति ने भोग वितरण का भी विशेष प्रबंध किया था. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने मां काली का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पूजा समिति ने श्री जायसवाल का स्वागत किया. श्री जायसवाल ने कहा कि हर वर्ष उन्हें काली पूजा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता है. इसके लिए समिति के अध्यक्ष रमेश दांगी का आभार व्यक्त करते हैं. मौके पर बबली सिंह, प्रेम कुमार, अजय कुमार, सतेंद्र कुमार, प्रीतम दास, दिनेश कुमार, नरेंद्र दांगी, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

