पतरातू में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का छठा दिन पतरातू. पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन रुक्मिणी-कृष्ण विवाहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान विवाहोत्सव की दिव्य कथा सुन कर श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते नजर आये. कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य सत्येंद्र दुबे के सान्निध्य में पूजा-अर्चना के साथ हुई. यजमान विधायक रोशनलाल चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ देवी-देवताओं का पूजन किया. वैदिक विद्वानों ने भागवत पारायण कराया. कथाव्यास सत्यप्रकाश तिवारी (शंख बाबा) ने श्रीमद् भागवत के दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया. कथा के दौरान महारास लीला, रास पंचाध्यायी, मथुरा गमन, कंस वध व रुक्मिणी जी के साथ भगवान श्रीकृष्ण के मंगल विवाह की कथा सुनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद का स्वागत यजमान विधायक रोशनलाल चौधरी द्वारा प्रतीक वसंत श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर किया गया. विधायक ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला मंत्री संजीव कुमार बाबला, प्रदेश किसान मोर्चा प्रवक्ता अनिल राय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, भुरकुंडा सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार, भदानीनगर मंडल अध्यक्ष सोनू कुशवाहा शौर्य, बरकाकाना मंडल अध्यक्ष नूतन महतो, मंडल महामंत्री पंकज कुमार सिंह, पतरातू मंडल अध्यक्ष रंजन कुमार भगत, दिलीप दांगी, मनोज महतो, धर्मेंद्र सिंह, मनोज महादानी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

